हरियाणा में गोरक्षकों की पिटाई से युवक की मौत, पुलिस ने तस्कर समझकर किया था हवाले

0
SHARE

पलवल : पलवल में केएमपी के रास्ते पिकअप में दो पालतू गायों को लेकर जा रहे चालक और परिचालक को पुलिस ने रुकवा कर कथित गौ रक्षकों के हवाले करने का आरोप है। जिसके बाद कथित गौतस्करों ने उनके साथ लूटपाट करते हुए जमकर पीटा और फिर सोहना रोड़ स्थित रजवाहे में फेंक दिया। उसके साथी की मौत हो गई, जहां उस,का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। गाड़ी चालक बालकिशन ने सोमवार को पुलिस थाने जाकर शिकायत दी।

बालकिशन ने कि वह श्रीगंगानगर के किशनगढ़ (राजस्थान) का रहने वाला है। वह 24 फरवरी को अपने साथी संदीप के साथ दो पालतू गायों को गंगानगर से लखनऊ लेकर जा रहा थे। केएमपी पर पलवल पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर तथा दो अन्य कर्मचारियों ने उनकी पिकअप गाड़ी को रुकवा कर पूरी तरह तलाशी ली। फिर कथित गौ रक्षकों को यानी की तीन युवकों के हवाले कर दिया।

बेहोशी की हालत में फेंका

चालक ने बताया कि आरोपी उन्हें केएमपी से नीचे एपीजे यूनिवर्सिटी के पास ले गए और उनके साथ जमकर मारपीट की कर बेहोशी की हालत में उन्हें नहर में फेंक दिया। उसके साथी संदीप का शव आठ दिनों के बाद बीती रात 8 बजे निकाला गया। जबकि 8 दिन तक परिवार वालों को पुलिस ने कुछ भी नहीं बताया। उसने बताया कि पुलिस इस मामले में कुछ भी नहीं बता रही। आज उसका पलवल जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।