जुलाना में अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत, देर रात हुआ हादसा

SHARE

जुलाना : जुलाना से गुजरने वाले नेशनल हाईवे-352 जींद रोहतक मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवक व उसके दो अन्य साथी कांवड़ियों के शिविर में गाने बजाने के लिए गए हुए थे, जब वह जुलाना से रोहतक की तरफ जा रहे थे तो किलाजफरगढ़ गांव के पास उनकी बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया, जिसके चलते यह युवक अपने दोनों साथियों को एक होटल पर छोड़कर पेट्रोल लेने के लिए रात्रि के समय जुलाना की तरफ पेट्रोल पंप पर जा रहा था, जब वह होटल से लगभग 200 मीटर की दूरी पर चला तो उसे किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिसमें युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इस स्थान पर अज्ञात वाहन के द्वारा एक सांड को भी टक्कर मारी गई, जिसमें वह सांड भी वहीं पर मर गया है। मृतक युवक की पहचान करसोला गांव निवासी दिनेश के तौर पर हुई है। पुलिस द्वारा अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई हैI

जुलाना थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक जुलाना रोहतक मार्ग पर घायल अवस्था में पड़ा हुआ है, जिसके चलते पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि युवक की मौत हो चुकी है, थोड़ी दूर पर एक सांड को भी टक्कर मारी गई है, जिसमें वह भी मर गया। मौके पर अज्ञात वाहन की लाइट टूटी हुई मिली है। उन्होंने बताया कि युवक अपने साथियों के साथ कावड़ियों के शिविर में म्यूजिक आदि बजाकर अपने दो साथियों के साथ जुलाना से रोहतक की तरफ जा रहा था, जब वह किलाजफरगढ़ गांव के पास पहुंचे तो उनकी बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया, जिसके चलते युवक अपने दो साथियों को होटल पर छोड़कर पेट्रोल लेने के लिए गया था, जिस दौरान अज्ञात वाहन ने व्यक्ति को टक्कर मार दी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।