युवक की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत, हिसार में वाहन ने किया कुचल

SHARE

हिसार : हरियाणा के हिसार में एक बेहद दर्दनाक और झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। यहां हिसार–सिरसा हाईवे पर एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि युवक को टक्कर लगने के बाद वह सड़क पर पड़ा रहा और पूरी रात गुजरने वाले वाहन उसे कुचलते रहे। रविवार सुबह जब लोगों की नजर पड़ी, तब घटना का खुलासा हुआ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार देर रात किसी अज्ञात वाहन ने युवक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद चालक मौके से फरार हो गया। युवक सड़क पर ही पड़ा रहा और अंधेरे के कारण किसी को उसकी मौजूदगी का पता नहीं चल पाया। रातभर हाईवे से गुजरते रहे वाहनों के कारण शव बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। रविवार सुबह राहगीरों ने सड़क पर क्षत-विक्षत शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। हालत इतनी खराब थी कि पुलिस को शव को खुरचकर कट्टे में भरकर उठाना पड़ा।

जिला नागरिक अस्पताल में आए जांच अधिकारी पीएसआई विकास ने बताया कि अभी तक युवक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। इस घटना ने एक बार फिर हाईवे पर सड़क सुरक्षा, रिफ्लेक्टर, लाइटिंग और गश्त व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अगर समय रहते युवक को देखा जाता, तो शायद उसकी जान बचाई जा सकती थी।