फरीदाबाद: फरीदाबाद के सेक्टर-9 से मारपीट का एक मामला सामने आया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि तीन से चार युवक एक घर में घुसकर वहां मौजूद युवक के साथ बुरी तरह मारपीट कर रहे हैं। पीड़ित युवक किसी तरह खुद को एक कमरे में बंद कर अपनी जान बचाने में सफल रहा।
इस पूरे मामले में पुलिस को 6 जुलाई को शिकायत दी गई थी। शिकायतकर्ता नील नैन ने बताया कि वह अपने घर के बाहर टेंपो से सामान उतार रहा था, तभी अंश भार्गव नाम का युवक अपनी गाड़ी लेकर वहां पहुंचा और लगातार हॉर्न बजाने लगा। इस बात को लेकर दोनों के बीच बहस हो गई, लेकिन कुछ देर बाद मामला शांत हो गया। नील नैन जब घर के अंदर चला गया, तो अंश भार्गव, उसका भाई और अन्य साथी मिलकर उसके पीछे-पीछे घर में घुस आए और उसके साथ जमकर मारपीट की।
घटना के दौरान पीड़ित ने किसी तरह कमरे में घुसकर अंदर से दरवाजा बंद कर लिया और अपनी जान बचाई। इस पूरी घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस मामले में फरीदाबाद पुलिस के प्रवक्ता यशपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अंश भार्गव और उसके साथियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं वायरल वीडियो के आधार पर भी आरोपियों की पहचान की जा रही है।