बीयर पीते हुए बाइक चलाकर युवक ने पुलिस को दी खुली चुनौती, वीडियो हुआ वायरल

SHARE

गुड़गांव  : ड्रंक एंड ड्राइव को लेकर भले ही गुड़गांव पुलिस विशेष अभियान चलाने का दावा कर रही हो, लेकिन गुड़गांव में बाइकर्स द्वारा खुलेआम बीयर पीते हुए बाइक चलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बाइकर्स द्वारा बीयर की बाेतलों को खुलेआम दिखाया जा रहा है और नशे में यह बाइकर्स बेहद ही डेंजरस तरीके से बाइक चलाते हुए न केवल वाहन चालकों की जान को जोखिम में डाल रहे हैं बल्कि गुड़गांव पुलिस को भी खुलेआम चुनौती दे रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह वीडियो सोहना रोड की बताई जा रही है। राजस्थान नंबर की इस बाइक पर दो युवकों को खुलेआम बीयर पीता देख एक कार सवार महिला ने इनकी वीडियो बना ली। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बाइक चलाने वाला व उसके पीछे बैठने वाला दोनों ही युवक बीयर की बाेतल लिए हुए हैं और बीयर पीते हुए रोड ट्रिप का एन्जॉय कर रहे हैं। गाड़ियों के बीच से कट मारकर जाते हुए यह युवक मानों गुड़गांव पुलिस को खुलेआम चुनौती देते हुए जा रहे हैं कि अगर रोक सको तो रोक लो।

हैरत की बात यह है कि गुड़गांव पुलिस द्वारा ड्रंक एंड ड्राइव के नाके लगाए जाने के दावे तो किए जाते हैं, लेकिन यह नाके कहां लगाए जा रहे हैं इसका कुछ पता नहीं। महिला ने जब सोशल मीडिया पर यह वीडियो पोस्ट की तो गुड़गांव पुलिस हरकत में आई और कार्रवाई किए जाने का दावा तो किया, लेकिन क्या कार्रवाई की गई इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई। महिला ने जब कार्रवाई का अपडेट भी सोशल मीडिया के जरिए गुड़गांव पुलिस से पूछा तो पुलिस ने इसका भी कोई जवाब नहीं दिया। ऐसे में साफ है कि गुड़गांव पुलिस ने भी केवल फाइलों को बंद करने के लिए खानापूर्ति की कार्रवाई की है।