प्लास्टिक की कैनी लेकर भागा युवक, खोली तो पुलिस के उड़ गए होश

SHARE

जींद  : अवैध नशीले पदार्थों एवं अवैध शराब के कारोबार पर रोक लगाने हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सीआईए सफीदों पुलिस टीम को सफलता मिली है।

सीआईए सफीदों के इंचार्ज ने बताया कि उनकी एक टीम सरकारी वाहन सहित गश्त एवं अपराध पड़ताल के दौरान असंध-सफीदों रोड से गांव रोहड़ की ओर जा रही थी। इसी दौरान एक युवक जो हल्के लाल रंग की शर्ट व मेहंदी रंग की लोअर पहने हुए था। अपने कंधे पर नीली प्लास्टिक कैनी लेकर जा रहा था। पुलिस वाहन को देखकर युवक भागने का प्रयास करने लगा।

20 लीटर कच्ची नाजायज़ शराब बरामद

संदेह के आधार पर पुलिस टीम ने तुरंत उसे काबू में किया। पूछताछ पर आरोपी ने अपना नाम सरजीत सिंह वासी गांव रोहड़ बताया। कैनी की जांच के दौरान उसमें से शराब की गंध आने पर मौके पर ही मापकर देखा गया, जिसमें से 20 लीटर कच्ची नाजायज़ शराब बरामद हुई। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।