फरीदाबाद : फरीदाबाद के थाना डबुआ क्षेत्र में एक युवक को अपने दोस्त का साथ देना महंगा पड़ गया। 17 अगस्त को पुरानी पुलिस चौकी रोड स्थित एक सैलून पर पहले लक्की नामक युवक के साथ मारपीट हुई और उसी रात उसके दोस्त विनय पाण्डेय पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया गया। इस वारदात में विनय गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मेडिकल रिपोर्ट और शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
शिकायतकर्ता उमेश पाण्डेय ने बताया कि उनका बेटा विनय पाण्डेय का दोस्त लक्की 17 अगस्त को सैलून पर बाल कटवाने गया था। उसी दौरान दीपक उर्फ खालसन, तुषार, योगराज और उनके अन्य साथी वहाँ पहुंचे और पुरानी रंजिश के चलते लक्की के साथ मारपीट कर दी। जाते-जाते उन्होंने लक्की को जान से मारने की धमकी भी दी।
लक्की को उपचार के लिए विनय पाण्डेय बीके अस्पताल लेकर गया। इसी बात से नाराज होकर उसी रात करीब 10:15 बजे दीपक खालसन, तुषार, बौचा और अन्य आरोपी हथियारों (लाठी-डंडों) के साथ विनय पाण्डेय के पास पहुँचे और उससे पूछने लगे कि वह लक्की को इलाज के लिए क्यों लेकर गया था। विनय ने जवाब दिया कि लक्की उसका दोस्त है और उसने केवल मदद की है।
इस पर आरोपियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी और तभी लक्की भी वहाँ आ गया। इसके बाद आरोपियों ने विनय और लक्की दोनों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। पूरी वारदात नज़दीकी CCTV कैमरे में कैद हो गई।हमले में विनय पाण्डेय बुरी तरह घायल हो गया। बीके अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया। बाद में विनय को संतोष अस्पताल में भर्ती कराया गया। मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार उसे कुल 5 चोटें आईं है गंभीर हालत को देखते हुए उसे दिल्ली के ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया
19 अगस्त को विनय के पिता उमेश पाण्डेय ने थाना डबुआ में लिखित शिकायत दी। शिकायत, CCTV फुटेज, मेडिकल रिपोर्ट और एक्स-रे रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।
डबुआ थाना प्रभारी ने फ़ोन पर दी जानकारी में बताया कि घायल विनय पाण्डेय के पिता उमेश पाण्डेय की शिकायत पर 4 लोगों के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज कर लिया गया इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है उससे बाकी लोगों की पूछताछ की जा रही है जल्द उन्हें भी पकड़ लिया जाएगा।