भिवानी में युवक की पीट-पीटकर हत्या, भाई के सामने ही हमलावरों ने किया वारदात

SHARE

भिवानी : भिवानी जिले के गांव पुर में शराब ठेके पर हुए विवाद के बाद एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान 34 वर्षीय अजीत के रूप में हुई है। जो गांव पुर का निवासी था और पेशे से पशुपालक था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार 19 अक्टूबर की शाम अजीत शराब लेने गांव के ठेके पर गया था, जहां किसी बात को लेकर उसका ठेकेदार और सेल्समैन से झगड़ा हो गया। विवाद बढ़ने पर दोनों ने अजीत पर लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

पिटाई के बाद लाया गया था घर

परिजनों के अनुसार, शोर सुनकर उसका बड़ा भाई धीरा मौके पर पहुंचा, लेकिन उसके सामने भी आरोपियों ने अजीत को पीटना जारी रखा। किसी तरह बीच-बचाव कर घायल अजीत को घर लाया गया। उसकी हालत बिगड़ने पर परिवार ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां तीन दिन इलाज के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। हालांकि उसकी तबीयत लगातार खराब बनी रही।

अचानक बिगड़ी तबीयत

परिजनों ने बताया कि 31 अक्टूबर को अजीत अपनी बहन के तोशाम स्थित घर जागरण में शामिल होने गया था, जहां उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। परिजन उसे अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने भर्ती करने से पहले ही घर लौटने को कहा। इसके बाद घर पहुंचने के कुछ समय बाद उसकी मौत हो गई।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद कार्रवाई की जाएगी- थाना प्रभारी

इस मामले में परिजनों ने बवानी खेड़ा थाना पुलिस को शिकायत दी है। थाना प्रभारी ओम प्रकाश ने बताया कि मामले शिकायत दर्ज कर ली गई है और जांच चल रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।