सोनीपत : सोनीपत जिले के राई थाना क्षेत्र में मंगलवार को दिनदहाड़े एक युवक के अपहरण की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। आरोप है कि युवक को उसके ही गांव के कुछ लोगों ने झगड़े की रंजिश में जबरन गाड़ी में डालकर उठा लिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ऑटो रिक्शा रुकवाकर किया अपहरण
राई क्षेत्र के गांव जठेड़ी निवासी कुलदीप ने बताया कि वह और उसका बेटा अर्जुन (21) ओपी जिंदल कंपनी, नरेला रोड, सोनीपत में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं। मंगलवार शाम करीब 4:30 बजे गांव का ही युवक हर्ष उनके पास पहुंचा और सूचना दी कि कुछ लोगों ने अर्जुन की ऑटो रिक्शा रुकवाकर उसे जबरदस्ती सफेद रंग की ईको गाड़ी में डाल लिया और मारपीट करते हुए ले गए।
झगड़े की रंजिश में किया गया अपहरण
कुलदीप ने बताया कि वह और हर्ष तुरंत मैक्स सोसाइटी चौक पहुंचे, जहां पूछताछ में सामने आया कि दोपहर में अर्जुन का बीसवां मील चौक, जीटी रोड पर “जोकर” नामक ईको ड्राइवर से किसी बात पर झगड़ा हुआ था। पुलिस को शक है कि उसी झगड़े की रंजिश में “जोकर” और उसके साथियों ने अर्जुन का अपहरण कर लिया।
केस दर्ज, जांच में जुटी पुलिस
सूचना मिलते ही थाना राई के PSI नरेंद्र मौके पर पहुंचे और प्रारंभिक जांच के बाद अर्जुन के अपहरण का मामला दर्ज किया। पुलिस ने इस मामले में धारा 140(3) और 3(5) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत मुकदमा दर्ज किया है। थाना राई पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद तफ्तीश शुरू कर दी है। घटना की स्पेशल रिपोर्ट उच्च अधिकारियों और मजिस्ट्रेट को ईमेल व डाक के माध्यम से भेज दी गई है।
अपहृत युवक की तलाश जारीः पुलिस
पुलिस ने बताया कि आरोपी और अपहृत युवक की तलाश में टीम गठित कर छापेमारी की जा रही है। मामले की जांच ASI नरेश की निगरानी में जारी है।

















