बीच-बाजार उतारा था युवक को मौत के घाट, पुलिस ने 2 आरोपी दबोचे

SHARE

कैथल : शहर के बीच-बाजार की गई युवक की हत्या में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हत्या के बाद से ही दोनों फरार चल रहे थे। आरोपियों की पहचान बालू गांव के किशोर (17) और अमन के रूप में हुई है। युवक की हत्या रेलवे गेट के पास की गई थी।

पुलिस को दी शिकायत मे अमन ने बताया कि काफी समय पहले वह दोस्त कुलबीर और मोहित के साथ कलायत से अपने गांव चौशाला जा रहे थे। तभी रास्ते में बालू गांव के रहने वाले विक्की, अमन और मिढ्ढा के साथ झगड़ा हुआ था। बीती 1 मई को को वह दोस्त कुलबीर के साथ गांव आ रहा था। रेलवे के गेट के पास आए कई आरोपियों ने रास्ता रोककर चाकूओं जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें कुलबीर की मौत हो गई। आरोपी तभी से फरार चल रहे थे। DSP बीरभान ने बताया कि इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी अमन को नाबालिग होने की वजह से कोर्ट के आदेश पर बाल सुधार घर भेजा गया है।