साइबर सिटी गुड़गांव से एक हैरान करने वाले वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक चलती थार जीप से पेशाब करता हुआ नजर आया है. मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनकी थार को भी जब्त कर लिया है, जिसमें से एक युवक ने पेशाब किया था. वहीं, दूसरे गाड़ी चला रहा था. वीडियो सामने आने के बाद से ही पुलिस इनकी तलाश में जुट गई थी.
थार साइबर सिटी के सदर बाजार से गुजर रही थी, तभी उसमें सवार एक युवक दरवाजा खोलकर सड़क पर पेशाब करने लगा. इस आपत्तिजनक वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. लोग युवक के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की मांग कर रहे हैं. वायरल हो रही वीडियो में थार कार सदर बाजार से शिवमूर्ति की तरफ जाती हुई नजर आ रही है. इसी दौरान कार की ड्राइविंग सीट के बगल में बैठा युवक दरवाजा खोलकर चलती गाड़ी से पेशाब करने लगा.
चलती थार से युवक ने किया पेशाब
इस बीच पीछे से आ रही कार के ड्राइवर ने युवक की अश्लील हरकतें कैमरे में रिकॉर्ड कर ली, जिसे उसने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. देखते ही देखते ही ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया वायरल होने लगा. नेटिजन्स पेशाब करने वाले युवक की जमकर आलोचना करते हुए हरियाणा पुलिस से उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे. सोशल मीडिया पर मिल रही शिकायतें और वायरल वीडियो के सामने आते ही पुलिस एक्टिव हो गई.
दो आरोपी अरेस्ट
न्यू कालोनी थाने की पुलिस ने मामले में जांच करते हुए दो आरोपियों को दबोच लिया. पकड़े गए आरोपियों की पहचान मोहित और अनुज के तौर पर हुई है. अनुज झज्जर जिले के सिलाना गांव का रहने वाला है. इसी ने चलती थार से पेशाब किया था. वहीं, मोहित भी झज्जर जिले के दादनपुर गांव का रहने वाला है. ये गाड़ी ड्राइव कर रहा था. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करने के साथ-साथ इनकी थार को जब्त कर लिया है. इन्हें चड्डी और बनियान में गिरफ्तार किया है.

















