बांदा में युवती ने की आत्महत्या, हाथ में मिला सुसाइड नोट: ‘मुझे अभिषेक के पास ही जलाना’, जानें वजह

SHARE

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां चचेरे भाई की मौत के बाद बहन से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी तत्काल पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गई. शव को फंदे से उतारकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

‘मेरे मरने की कोई वजह नहीं…’

उन्होंने देखा कि बेटी फंदे पर झूल रही थी. यह देखते ही चीख-पुकार मच गई. मौके पर गांव वालों की भारी भीड़ जुट गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक यूनिट की टीम जांच में जुट गई. शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज बांदा भेज दिया है. जांच के दौरान पुलिस को मृतका के दाहिने हाथ में सुसाइड नोट लिखा हुआ मिला. नोट में लिखा था कि मेरे मरने की कोई वजह नहीं है. बस जीने की इच्छा नहीं है. मुझे अभिषेक के पास ही जलाना.

भाई की मौत से डिप्रेशड बहन ने किया सुसाइड

अभिषेक मृतक युवती का चचेरे का भाई बताया जा रहा है, जिसकी पांच दिनों पहले सांप काटने के कारण मौत हो गई थी. अभिषेक दिल्ली काम करने गया. इसी बीच उसे सांप ने काट लिया, जिससे उसकी मौत हो गई थी. भाई की मौत के बाद से ही बहन काफी डिप्रेशन में थी. इसी के चलते उसने सुसाइड कर लिया.