फरीदाबाद के मुजेसर में नवयुवती से दुष्कर्म, एक माह के बाद सहमी बेटी ने मां को बताई वारदात, मुक़दमा दर्ज

SHARE

 फरीदाबाद। मुजेसर थाना क्षेत्र में नवयुवती के साथ एक युवक ने दुष्कर्म किया। घटना एक महीना पूर्व की है। नवयुवती के बताने पर मामला अब दर्ज हुआ है। पुलिस के पास देर से आने का कारण बताते हुए पीड़िता ने कहा कि उसे लोकलाज का भय तो था ही साथ ही दुष्कर्म करने वाले ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुक़दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, आरोपित फरार है। पुलिस इस बारे में पुख्ता सुराग पाने के लिए आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है।

राह चलते जबरन रोका और पार्क ले गया

इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक महिला ने मुजेसर थाना पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है कि उनकी बेटी बारहवीं कक्षा की छात्रा है। पिछले महीने बेटी किसी काम से कहीं जा रही थी। इस दौरान एक पार्क के पास एक युवक ने उसे जबरदस्ती रोक लिया और सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।

घर आकर गुमशुम रहने लगी

मां की ओर से दी गई शिकायत के अनुसार, अपने साथ हुए दुष्कर्म की वारदात से पीड़िता डर गई थी। इसी के साथ युवक ने किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी। पीड़ित की मां ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी डर के चलते घर में कुछ नहीं बताया। वह घर में गुमशुम सी रहने लगी।

बेटी का यह बदला हुआ व्यवहार देखकर पूरा परिवार चिंतित हो गया। बार-बार पूछने पर भी उसने किसी को कुछ नहीं बताया। काफी समझाने के बाद शनिवार को बेटी ने उसके साथ दुष्कर्म होने के बारे में जानकारी दी।

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

बेटी के साथ हुई इस हैवानियत को जानने के बाद मां ने न्याय पाने की ठान ली। इसके बाद महिला ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है। इसके साथ ही आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है।