बहादुरगढ़ : भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक हरियाणा के एक युवक को सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने पकड़कर थाना सदर पुलिस के सुपुर्द किया। सूचना मिलते ही युवक के परिजन थाने पहुंचे और बताया कि उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है, जिसके चलते वह गलती से सीमावर्ती क्षेत्र में चला गया।
थाना सदर के SHO हरदेव सिंह बेदी ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि युवक हरियाणा के झज्जर जिले के बहादुरगढ़ का निवासी है और उसके कुछ रिश्तेदार फाजिल्का में रहते हैं। परिजनों ने भी पुष्टि की कि युवक लंबे समय से मानसिक रूप से अस्वस्थ है।
BSF और इंटेलिजेंस टीम द्वारा जांच पूरी करने के बाद युवक को परिजनों के हवाले कर दिया गया। पुलिस का कहना है कि युवक का सीमावर्ती इलाके में जाना पूरी तरह से अनजाने में हुआ और किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि सामने नहीं आई है। इस घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने क्षेत्र में सतर्कता और बढ़ा दी है।

















