रेवाड़ी: हरियाणा के गुरुग्राम से बीजेपी सांसद व केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत की बेटी आरती राव ने एक बार फिर बीजेपी में हलचल तेज कर दी है. स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने कहा कि हरियाणा में किसी ने नहीं सोचा था कि तीसरी बार भी बीजेपी की सरकार बनेगी. लेकिन हमने सोचा था. हमने हवा बनाई और लगातार तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनी. इस दौरान उन्होंने लोगों का आभार जताया. उनके साथ कोसली से बीजेपी विधायक अनिल कुमार यादव भी मौजूद रहे.
‘कोई भी काम हो आपके लिए तैयार बैठे हैं’: वहीं, मंत्री आरती राव ने कहा कि प्रदेश में हमारी सरकार है, किसी को कभी भी कोई जरूरत हो, तो रामपुरा में दफ्तर चलता है. अब तो चंडीगढ़ और दिल्ली में भी ऑफिस चलता है. रेवाड़ी और डहीना में भी ऑफिस चल रहा है. किसी का कोई भी काम हो, हम उसके लिए तैयार बैठे हैं. बता दें कि आरती राव कोसली के एक गांव में जनसभा को संबोधित कर रही थीं.
पिता और बेटी के एक जैसे बयान: बता दें कि उनके पिता और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह भी बीजेपी की जीत की दावेदारी ठोकते रहे हैं. राव इंद्रजीत ने एक रैली में सीएम नायब सैनी के सामने कहा था कि हमने सरकार बनाई है, तो हमारे काम होने चाहिए. इसके बाद राव इंद्रजीत की डिनर डिप्लमेसी ने सियासी गलियारे में अटकलों का दौर गर्म कर दिया था.
‘दवा की नहीं कमी’: तो वहीं, मीडिया से बातचीत के दौरान आरती राव ने कहा कि हरियाणा के सरकारी अस्पताल में दवा की कोई भी समस्या नहीं है. अस्पतालों में दवाईयों में कमी नहीं है, डिस्ट्रीब्यूशन में समस्या है. हमारी कोशिश रहती है कि समय पर दवाइयां दे दो. मैंने पूरे हरियाणा में कहा है कि दवाईयां अच्छी तरह से डिस्ट्रीब्यूटर होनी चाहिए. जो आदेशों को नहीं मानता, सही तरह से दवाईयों का वितरण नहीं करता उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
‘PHC-CHC सुधार का जल्द करेंगे काम’: इसके अलावा, कई प्राइमरी हेल्थ केयर सेंटर किराये के मकानों में चल रही हैं, इस पर स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने कहा कि 700 से भी अधिक पीएचसी और सीएचसी, सब डिवीजन और सिविल अस्पताल हैं, जिन पर हमें काम करना है. पुरानी और जर्जर बिल्डिंगों के सुधार पर भी जल्द ही काम करेंगे.