चंडीगढ़ : हरियाणा मानव अधिकार आयोग ने सोनीपत के रिढाना गांव स्थित निजी विद्यालय में 11 वर्षीय छात्रा के साथ हुए दुर्व्यवहार का संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्रवाई की है। आयोग को मिली जानकारी के अनुसार, विद्यालय की प्राचार्या ने होमवर्क पूरा न करने पर छात्रा से 50 उठक-बैठक करवाई। वहीं क्लास रूम का फर्श और एक अन्य क्लास रूम का एरिया साफ कराया।
इसके बाद भी छोटे बच्चों से “शेम-शेम” कहलवाकर उसका सार्वजनिक अपमान किया गया। प्राचार्या ने पीड़ित छात्रा को बाल मुंडवाने की धमकी भी दी। घटना के बाद बच्ची मानसिक आघात से जूझ रही है। फिलहाल पीड़िता छात्रा का इलाज चल रहा है।
आयोग की पीठ ने कहा कि यह घटना बच्चे के शिक्षा के अधिकार, गरिमा और मानसिक सुरक्षा का उल्लंघन है। आयोग ने जिला शिक्षा अधिकारी, सोनीपत और पुलिस आयुक्त से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है, जिसमें RTE अधिनियम का पालन, विद्यालय की अनुशासन नीति, उठाए गए प्रशासनिक कदम, एफआईआर और जांच की स्थिति शामिल होगी। दोनों रिपोर्ट 28 अक्तूबर 2025 तक आयोग में पेश करनी होंगी।

















