कार और पिकअप की भिड़ंत में हादसा, दो बच्चों समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल

SHARE

ढिगावा मंडी। दिल्ली-पिलानी नेशनल हाईवे 709 ई पर शुक्रवार सुबह पिकअप-कार की टक्कर से छह लोग घायल हो गए। कार के आगे का हिस्सा भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हादसाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया।

शुक्रवार सुबह लोहारू निवासी अंकित गोयल (34) हांसी में अपनी बहन के यहां से शादी कार्यक्रम से घर आ रहा था। ढिगावा में बीएसएनल एक्सचेंज के पास उनकी कार पिकअप से टकरा गई। तेज धमाके की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकाला। हादसे में अंकित, 30 वर्षीय प्रीति और 28 वर्षीय अनीता व 60 वर्षीय बिमला को गंभीर चोटें आईं। हादसे में कार सवार बच्चे टिया व अदिक भी चोटिल हुए। घायलों को ढिगावा के निजी अस्पताल ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी को भिवानी नागरिक अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन शहर के एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचे। डायल 112 पर कॉल कर सड़क हादसे की सूचना दी। लोहारू पुलिस थाना से जांच अधिकारी उदयभान भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लिया और जांच शुरू की। पुलिस घायलों के बयान दर्ज करने के बाद इस संबंध में आगामी कार्रवाई करेगी।