रोहतक : रोहतक जिले के ब्लॉक लाखनमाजरा में बाईपास पर सीएचसी के पास सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां करीब 8 बजे दो स्कूल बसों की आपस में टक्कर हो गई। हादसे के दौरान स्कूल बसों में बच्चे सवार थे, जिनमें से 6-7 बच्चों को चोट आई है। सूचना पाकर लाखनमाजरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाके सरकारी अस्पताल में भेजा।
बताया जा रहा है कि आज सुबह करीब 8 बजे प्राइवेट स्कूल की बस बच्चों को लेकर स्कूल की तरफ जा रही थी। जब बस लाखनमाजरा बाईपास पर पहुंची तो वहां कट से जेड ग्लोबल स्कूल भगवतीपुर की बस निकली। सीएचसी के पास अचानक कट से बस निकलने के कारण दोनों बसों के ड्राइवर एक-दूसरे को देख नहीं पाए और बसों की टक्कर हो गई, जिसमें एक बस पलट गई और दूसरी बस आगे से क्षतिग्रस्त हो गई।

















