NH पर हादसा: कुरुक्षेत्र में रोडवेज बस बेकाबू, हाईवे पर मची अफरातफरी

SHARE

कुरुक्षेत्र  : शाहाबाद में दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे-44 (जीटी रोड) पर बीती रात हरियाणा रोडवेज की बस बेकाबू हो गई। बस सेंट्रल वर्ज पर सामने खड़ी हर चीज को रौंदते हुए हाईवे के दूसरी तरफ रॉन्ग साइड में घुस गई। रॉन्ग साइड में भी बस करीब 200 मीटर आगे जाकर रुकी। इससे हाईवे पर करीब आधे घंटे तक जाम लगा रहा।

मची अफरा-तफरी

सामने से बस को आते देख दिल्ली की तरफ जा रही ट्रैफिक में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही इससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। अगर बस रॉन्ग साइड में किसी व्हीकल से टकराती, तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। हालांकि अंबाला से दिल्ली की ओर जा रही रोडवेज की दूसरी बस उससे भिड़ते-भिड़ते बची।

बस में बैठी थी 35-40 सवारियां 

हाईवे पर रात करीब 10 बजे रतनगढ़ गांव के पास झज्जर डिपो की हरियाणा रोडवेज बस बेकाबू हो गई। बस झज्जर से चंडीगढ़ जा रही थी। इस बस में 35-40 सवारियां बैठी थी। हालांकि ड्राइवर ने किसी तरह बस को कंट्रोल करने की कोशिश की, लेकिन बस रुकने से पहले सेंट्रल वर्ज से होते हुए काफी दूर तक चली गई।

इस दौरान सेंट्रल वर्ज पर बस के रास्ते में आए पेड़ टूटकर और टुकड़े-टुकड़े होकर हाईवे की दोनों लेन पर फैल गए, जिससे ट्रैफिक रुक गया और जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैफिक कंट्रोल किया और जाम खुलवाया। ड्राइवर-कंडक्टर ने दूसरी बस का इंतजाम करके सवारियों को उनके गंतव्य की ओर रवाना किया। अभी तक हादसे के पीछे की वजह साफ नहीं हो पाई। हादसे में बस काफी टूट-फूट गई। बस का सामने का शीशा टूट गया और हेड लाइट भी खराब हो गई। बाद में हाइड्रा की मदद से बस को हाईवे से हटाया गया। बाद में बस को बस अड्डे तक पहुंचाया गया।