भिवानी नगर परिषद घोटाले में लेखाकार और सहायक सस्पेंड

339
SHARE

भिवानी।

शहरी स्थानीय निकाय विभाग ने भिवानी नगर परिषद घोटाले के मामले में लेखाकार सुरेश व सहायक संजय बंसल को सस्पेंड कर दिया है। दोनों पुलिस गिरफ्त में हैं और फिलहाल न्यायिक हिरासत जेल में बंद हैं। उल्लेखनीय है कि विगत में नगर परिषद में करोड़ों रुपए का घोटाला उजागर हुआ था जिसमें पूर्व चेयरमैन सहित करीब आधा दर्जन लोगों को आरोपित बनाया गया था। उनमें से अधिकांश पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं।

इसी मामले में पुलिस ने लेखाकार सुरेश कुमार व सहायक संजय बंसल को भी गिरफ्तार किया था दोनों की गिरफ्तारी के बाद शहरी स्थानीय निकाय विभाग के निदेशक ने उक्त दोनों कर्मचारियों को सस्पेंड करने के आदेश दिए हैं। इस बारे में निदेशक कार्यालय ने आरोपित कर्मचारियों व संबंधित विभाग को इस बारे में सूचना दे दिए हैं।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal