बहादुरगढ़ : बहादुरगढ़ में 11 वर्षीय नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने के आरोपी को राजकीय रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। मामला 27 अक्टूबर के दिन का है। आरोपी ने इस्माइला रेलवे स्टेशन के पास वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गया। बच्ची को अकेला देखकर दो जिम्मेदार नागरिकों ने उसे राजकीय रेलवे पुलिस को सौंपा। पुलिस ने जब नाबालिग लड़की का मेडिकल परीक्षण कराया तो उसके साथ रेप होने की पुष्टि हुई थी।
एसीपी राजेश कुमार ने बताया कि नाबालिग लड़की सिर्फ अपना नाम बता पा रही है। कहां की रहने वाली है और वह इस्माइला रेलवे स्टेशन कैसे पहुंची। इस बात की जानकारी भी नहीं दे पा रही। पुलिस ने फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जिसे आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।
आरोपी की पहचान रोहतक जिले के इस्माइला गांव निवासी 36 वर्षीय शख्स के रूप में हुई है। एसीपी राजेश कुमार ने बताया कि आरोपी कोई काम धाम नहीं करता और सारा दिन रेलवे स्टेशन के आस-पास घूमता रहता है। पीड़िता ने ही आरोपी की पहचान की है। जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया। वहीं पीड़िता को काउंसलिंग के लिए मनोचिकित्सक के पास भेजा गया है। उसकी कस्टडी चाइल्ड वेलफेयर कमेटी को सौंपी गई है।

















