हरियाणा में खाद्य आपूर्ति विभाग के 5 अधिकारियों पर कार्रवाई, वजह जानकर रह जाएंगे दंग

SHARE

करनाल : हरियाणा के करनाल में 20 करोड़ रुपये के धान घोटाले में शामिल खाद्य आपूर्ति विभाग के चार निरीक्षक यशवीर सिंह, संदीप शर्मा, समीर वशिष्ठ, लोकेश और एक सहायक निरीक्षक रामफल को विभाग ने निलंबित कर दिया है।

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के महानिदेशक अंशज सिंह ने पांचों को निलंबित करने के आदेश जारी किए। घोटाला में सदर और तरावडी थाना में प्राथमिकी दर्ज होने के 26 दिन बाद विभाग ने निलंबन की कार्रवाई की है।

खाद्य आपूर्ति विभाग मुख्यालय की टीम ने सलारू गांव स्थित बतान फूड्स में भौतिक सत्यापन किया था। जांच के दौरान मिल में 12659.62 क्विंटल धान कम पाया गया। जोकि सरकारी कीमत के हिसाब से 3 करोड़ 54 लाख 46 हजार 936 रुपये का बनता है। जांच में इस सरकारी धान का गबन साबित हुआ।