फतेहाबाद: हरियाणा शिक्षा बोर्ड की 10th और 12th की परीक्षाओं को लेकर मुख्यमंत्री के आदेश के बाद प्रशासनिक अमला अब नकल रोकने को लेकर फील्ड में उतर गया है। आज नकल रोकने के लिए फतेहाबाद की डीसी और एसपी ने कई परीक्षा केंद्रो का दौरा किया। अधिकारियों ने शहर के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों के स्कूल भी चैकिंग की।
इस दौरान फतेहाबाद के शहर थाना प्रभारी, जिला शिक्षा अधिकारी सहित कई अधिकारी भी मौजूद रहे। फतेहाबाद की डीसी और एसपी ने जिले के गांव भेड़िया खेड़ा, मनावाली, चिंदड, भिरडाना और महमदपुर रोही और फतेहाबाद शहर के कई सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में पहुंचकर चेकिंग की।
Haryana News
संयुक्त रुप से चला अभियान- डीस
मीडिया से बातचीत करते हुए फतेहाबाद की डीसी मनदीप कौर ने बताया कि आज उनके द्वारा संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया गया है। कई कमरों में लाइट की दिक्कत थी जहां पर की बच्चे परीक्षा दे रहे थे, वहां पर लाइट की उचित व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
500 किए गए हैं तैनात- एसपी
वहीं फतेहाबाद की एसपी आस्था मोदी ने कहा कि जिन स्कूलों की दीवारें छोटी हैं, वहां पर पुलिस कर्मियों की गश्त बढ़ाई गई है। कमरों की छतों पर भी पुलिस कर्मचारी तैनात किए गए हैं, ताकि कोई शरारती तत्व स्कूल में ना घुस सके और नकल को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में भी पुलिस का अभियान जारी रहेगा। करीब 500 पुलिस कर्मचारी फतेहाबाद में परीक्षा केंद्रों में अलग-अलग जगह पर तैनात किए गए हैं।