गोहाना : बरोदा में राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज दसवीं का आज इंग्लिश का एग्जाम हो रहा है एग्जाम शुरू होने के 1 घंटे बाद ही जमकर नकल देखने को मिली। युवा टोलिया बनाकर पर्ची बनाते हुए नजर आए यहां तक की बड़े भी नकल बना रहे थे जहां सोनीपत प्रशासन के नियमों की एक बार फिर धज्जियां उड़ी, जहां 40 से 50 युवक नकल करते हुए नजर आए। प्रशासन ने कहा था कि इस मामले में एफआईआर दर्ज होगी।
वहीं, सोनीपत के जिला उपायुक्त द्वारा भी सख्त आदेश जारी किए गए थे, लेकिन फिर भी गोहाना के बरोदा में नकल रुकने का नाम नहीं ले रही है। नकल करने वाले युवक दीवार को पार कर एग्जाम सेंटर में घुसते रहे। ऐसा होता देख पुलिस के हाथ पैर फुल गए। जिला उपायुक्त ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट और अतिरिक्त पुलिस फोर्स की ओर से निगरानी करने की बात कही थी। लेकिन एक बार फिर गोहाना के बरोदा में जमकर नकल देखी गई।
इस मामले में सोनीपत उपायुक्त डॉ मनोज कुमार ने कल स्पष्ट शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा था कि नकल करने, कराने और इसमें सहयोग देने वालों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा और तत्काल सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं और परीक्षा केंद्रों पर तैनात सभी कर्मचारी ईमानदारी और सत्यनिष्ठा से अपना कार्य करें।
साथ में उपायुक्त ने ग्राम पंचायतों का भी आह्वान किया है कि अपने अपने गांव के परीक्षा केंद्रों पर नकल रहित परीक्षा आयोजित करने में प्रशासन के साथ भागीदार बनें। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस बल के साथ गांव के चौकीदारों की भी ड्यूटी लगाई जाए। उन्होंने कहा कि अगर किसी परीक्षा केन्द्र पर बाहरी हस्तक्षेप की शिकायत मिली तो उस परीक्षा केन्द्र को रद्द कर दिया जाएगा।