पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल: DC, ADC, निगम कमिश्नर समेत 43 IAS/PCS अधिकारियों का तबादला

0
SHARE

पंजाब में फेरबदल का दौर लगातार जारी है। पंजाब सरकार के आदेशों पर बड़ा प्रशासनि फेरबदल किया गया है, जिसके तहते 43 अधिकारियों का तबादला किया गया है। जानकारी के मुताबिक, पंजाब भर में 36 IAS 7 PCS अधिकारियों का तबादला किया गया है। इसमें गुरदासपुर के डीसी और 7 ADC भी शामिल हैं।

आपको बता दें कि कुछ दिनों से पंजाब सरकार एक्शन मोड पर है। पहले जहां पंजाब के डीसी और फिर एसएसपी की तबादले किए गए हैं और अब IAS और  PCS अधिकारियों का तबादला किया गया है।

PunjabKesari
PunjabKesari
PunjabKesari
PunjabKesari
PunjabKesari