हरियाणा शादी के 19 साल,11 बार हुई प्रेग्नेंट..10 बेटियों के बाद हुआ बेटा हरियाणा के फतेहाबाद जिले के एक परिवार में 10 बेटियों के बाद बेटा हुआ तो पूरे गांव में मिठाइयां बंटी. 11 बच्चों का बाप मजदूर है, लेकिन बेटा होने की खुशी पूरे उत्साह से मनाई जा रही है. इतना ही नहीं, गांव की सरपंच ने परिवार को सम्मानित करने का फैसला किया है.
















