लंबे इंतजार के बाद दिनोद रोड निर्माण कार्य फिर शुरू

SHARE

भिवानी। पिछले दो माह से बंद पड़ा दिनोद रोड के निर्माण कार्य को शनिवार से फिर से शुरू कर दिया गया है। नगर परिषद की ओर से करीब ढाई करोड़ रुपये के बजट से लगभग डेढ़ किलोमीटर दायरे में आरसीसी पैटर्न पर सड़क का निर्माण कराया जा रहा है।

रेल अंडरपास महापंचायत जीतुवाला के प्रयासों से 27 मई को इस सड़क के निर्माण कार्य की शुरुआत हुई थी लेकिन कार्य रुक जाने से क्षेत्र के लोगों को लंबे समय तक परेशानी का सामना करना पड़ा। दरअसल एक नवंबर को दिनोद रोड पर बनकर तैयार रेलवे ओवरब्रिज को वाहनों के लिए खोल दिया गया था। इसके बाद इस मार्ग पर यातायात का दबाव लगातार बढ़ने लगा। ऐसे में श्याम बाग से तोशाम बाईपास जूई नहर तक दिनोद रोड का निर्माण कार्य अधर में लटका रहने से लोगों की समस्याएं और बढ़ गई थीं।

शनिवार को निर्माण एजेंसी के कर्मचारियों ने दोबारा सड़क निर्माण का कार्य शुरू कर दिया। इससे पहले दो जून को निर्माण एजेंसी की ओर से कच्ची सड़क तैयार कर दी गई थी लेकिन हवा में प्रदूषण बढ़ने के कारण एनजीटी के आदेशों के तहत निर्माण कार्य पर रोक लग गई थी। शनिवार को ठेकेदार द्वारा फिर से काम शुरू कराए जाने पर रेल अंडरपास महापंचायत जीतुवाला के संयोजक रोहताश वर्मा, महापंचायत के प्रधान शिवकुमार गोठवाल, महासचिव सुखबीर सिंह चौहान, पार्षद प्रतिनिधि अनिल कुमार, सुखबीर सिंह चौहान, रमेश वर्मा ने मौके पर पहुंचकर कार्य का निरीक्षण किया।उन्होंने उम्मीद जताई कि नए साल में दिनोद रोड का यह मार्ग करीब 60 हजार की आबादी के लिए सुगम यातायात के रूप में चालू हो जाएगा।