भिवानी। डीसी साहिल गुप्ता के आदेश के बाद नगर परिषद ने मंगलवार को लघु सचिवालय परिसर में व्यापक सफाई अभियान चलाया। अभियान में सफाई कर्मचारियों ने जेसीबी और ट्रैक्टर ट्रॉलियों की सहायता से परिसर में जमा कूड़े-कचरे का उठान किया।
सफाई अभियान सोमवार को पूर्व पार्षद ईश्वर मान द्वारा लघु सचिवालय परिसर में सफाई व्यवस्था दुरुस्त न होने की शिकायत के बाद शुरू किया गया। डीसी के निर्देश मिलने के तुरंत बाद नगर परिषद के सफाई कर्मचारी परिसर में पहुंचे और सफाई कार्य शुरू किया। नगर परिषद के सफाई निरीक्षक विकास देसवाल ने बताया कि परिसर में समय-समय पर सफाई व्यवस्था दुरुस्त की जाती है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि कचरे का नियमित रूप से उठान और साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए ताकि परिसर हमेशा साफ-सुथरा रहे।
















