आगरा: पबजी खेलते-खेलते बन गई कट्टर… मुजाहिदा बनने का भूत हुआ सवार, बड़ी बहन ने किया ब्रेनवॉश

SHARE

उत्तर प्रदेश के आगरा से धर्मांतरण का मामला सामने आया है. यहां दो बहनें धर्मांतरण का शिकार हो गईं. दोनों को एक धर्मांतरण गिरोह के चंगुल से मुक्त कराया गया है. दोनों सगी बहनों की काउंसलिंग की जा रही है. काउंसलिंग के दौरान काउंसलरों को ये पता चला कि छोटी वाली बड़ी बहन से ज्यादा कट्टर है. उसने मुजाहिदा बनने की ठान रखी है.

छोटी बहन का नाम जोया है. धर्मांतरण से पहले उसका कुछ और नाम था. काउंसलरों ने बातचीत की तब जो बातें पता चलीं वो चौंकाने वाली थीं. पता चला कि जोया बालूगंज के इंग्लिश स्कूल में पढ़ती थी. वो 10वीं कक्षा में थी, तभी लॉकडाउन लग गया. इसके बाद पढ़ाई ऑनलाइन होने लगी. इसी दौरान उसे पबजी गेम का चस्का लग गया. उसने पबजी गेम खेलना शुरू कर दिया.

दोनों बहनें गिरोह के चंगुल में फंसी

मां से उसे गेम खेलने लिए डांट पड़ती थी. वहीं बड़ी बहन तब तक इस धर्मांतरण गिरोह के चंगुल में फंस चुकी थी. जो इस तरह का काम करता था. उसको इस्लाम के प्रति आकर्षण भी हो चुका था. वो छोटी बहन से दिल की बातें कहती थी. गेम खेलते-खेलते छोटी बहन भी धर्मांतरण गिरोह के जाल में फंस गई. वो गेम की जिंदगी को असल में जीना चाहती थी. उसका सच में मन हथियार उठाने का था. बड़ी बहन ने ये बात गिरोह के सदस्यों को बताई.

बड़ी बहन ने कहीं ये बातें

गिरोह के सदस्यों ने उससे पूछा कि उसकी छोटी बहन की उम्र क्या है. इसके बाद उन्होंने उसे कहा कि वो छोटी बहन के बालिग होने का इंतजार करे. छोटी बहन के बालिग होने के बाद बड़ी बहन ने घर छोड़ने का प्लान बनाया. काउंसलरों ने बड़ी बहन से बातचीत की तो उसने उनसे कहा कि हिंदू धर्म में एक ही शादी की जा सकती है, लेकिन उसके चाचा ने दूसरा विवाह कर लिया.

बड़ी बहन ने कहा कि इस्लाम में पहले से पता होता है कि पति कई निकाह कर सकता है. काउंसलरों ने उसे समझाया कि उसकी छोटी बहन की चाहत मुजाहिदा बनने की है. जो अपराध है. बता दें कि पुलिस ने इस मामले में अब तक धर्मांतरण गिरोह के 14 लोगों की गिरफ्तारियां की हैं.