उत्तर प्रदेश के आगरा से धर्मांतरण का मामला सामने आया है. यहां दो बहनें धर्मांतरण का शिकार हो गईं. दोनों को एक धर्मांतरण गिरोह के चंगुल से मुक्त कराया गया है. दोनों सगी बहनों की काउंसलिंग की जा रही है. काउंसलिंग के दौरान काउंसलरों को ये पता चला कि छोटी वाली बड़ी बहन से ज्यादा कट्टर है. उसने मुजाहिदा बनने की ठान रखी है.
छोटी बहन का नाम जोया है. धर्मांतरण से पहले उसका कुछ और नाम था. काउंसलरों ने बातचीत की तब जो बातें पता चलीं वो चौंकाने वाली थीं. पता चला कि जोया बालूगंज के इंग्लिश स्कूल में पढ़ती थी. वो 10वीं कक्षा में थी, तभी लॉकडाउन लग गया. इसके बाद पढ़ाई ऑनलाइन होने लगी. इसी दौरान उसे पबजी गेम का चस्का लग गया. उसने पबजी गेम खेलना शुरू कर दिया.