50 लाख रूपऐ के घोटाले में कृषि मंत्री जेपी दलाल ने सेक्रेटरी को किया सस्पेंड

203
SHARE

फरीदाबाद।

 फरीदाबाद मंडी में 50 लाख रुपए के घोटाले पर सरकार ने बड़ा एक्शन किया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए मार्केट कमेटी के सचिव ऋषि कुमार को सस्पेंड कर दिया है। फरीदाबाद NIT से कांग्रेस के विधायक नीरज शर्मा ने पार्किंग के टेंडर में गड़बड़ी के आरोप लगाते हुए शिकायत की थी।

कांग्रेस के विधायक नीरज शर्मा की शिकायत पर हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने यह कार्रवाई की है। इसके साथ ही पूरे मामले की जांच भी बिठा दी है।

विधायक नीरज शर्मा ने शिकायत की थी कि फरीदाबाद की डबुआ सब्जी मंडी में पार्किंग का टेंडर निकाला गया था, जिसमें 5 व्यक्तिओं के द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया गया था। एच 1-1111101, एच 2-1430708, एच 3-1477711, एच 4-1567777, एच 5-1612111 थी। नियमानुसार एच 5 को टेंडर दिया जाना चाहिए था। यदि किसी स्थिति में एच -5 वाला व्यक्ति टेंडर नहीं लेता तो टेंडर एच -4 वाले को अलॉट किया जाना चाहिए था।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal