हिसार: महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट हिसार से अयोध्या के लिए कर्मिशयल विमान सेवा आज से शुरू हो जाएगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अयोध्या जाने वाली इस विमान सेवा को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री इस दिन टर्मिनल-2 शिलान्यास भी करेंगे। साथ ही एक विशाल रैली को भी सम्बोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर हिसार में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। एस.पी. जी. ने सुरक्षा मोर्चा संभाल रखा है।
वहीं कार्यक्रम स्थल के आसपास करीब 2 हजार मीटर का एरिया रेड जोन घोषित कर रखा है। जिला मैजिस्ट्रेट ने इस क्षेत्र में किसी प्रकार की फ्लाइंग (ड्रोन) करने पर पाबंदी लगा रखी है। प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी निरंतर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा को लेकर 11 आई.पी.एस., 37 डी.एस.पी., 45 इंस्पैक्टर और 2500 पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं। वहीं हिसार से अयोध्या के लिए जाने वाली फ्लाइट के समय में बदलाव किया गया है। यह फ्लाइट अब करीब सुबह 10. 10 बजे रवाना होगी। पहले उड़ान का समय 10.45 मिनट था। हालांकि समय में बदलाव का कारण नहीं बताया गया है।
रविवार शाम को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हिसार एयरपोर्ट पर पहुंचे। मुख्यमंत्री सैनी ने रैली स्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में किसी प्रकार की कमी न रहे और समस्त व्यवस्थाएं समय पर और सुचारू रूप से पूरी की जाएं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान एयरपोर्ट टर्मिनल के दूसरे चरण का शिलान्यास होगा। इसी दौरान यहां से अयोध्या को जाने वाली पहली फ्लाइट को रवाना किया जाएगा।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे। हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को सुबह हिसार और अयोध्या के बीच कमर्शियल फ्लाइट का शुभारंभ और एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का शिलान्यास करेंगे। यह दिन हरियाणा, विशेषकर हिसार के लिए ऐतिहासिक और अत्यंत गर्व का क्षण होगा, जब प्रदेश को उसका पहला एयरपोर्ट मिलेगा। दोपहर को मंत्री रणबीर गंगवा ने रविवार को रैली स्थल पर तैयारियों का जायजा लेते हुए बताया कि प्रधानमंत्री प्रदेशवासियों के लिए एक बड़ा तोहफा देंगे। उन्होंने कहा कि हिसार अब न केवल औद्योगिक और शैक्षणिक रूप से बल्कि हवाई कनैक्टिविटी के लिहाज से भी अग्रणी जिलों में शामिल हो जाएगा।