Pakistan पर एयर स्ट्राइक, हरियाणा में High Alert, पंजाब के 5 बॉर्डर जिलों में स्कूल close…करतारपुर कॉरिडोर भी बंद

SHARE

भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बदले रात 1.05 बजे से 1.30 बजे तक पाकिस्तान पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के नाम से एयर स्ट्राइक की। इस दौरान 9 ठिकानों में 100 से ज्यादा आतंकी ढ़ेर किए गए।

इस हमले के बाद हरियाणा, पंजाब, हिमाचल और चंडीगढ़ में हाई अलर्ट है। हरियाणा में अंबाला को हाई अलर्ट पर रखते हुए ड्रोन उड़ाने पर रोक लगा दी गई है। अंबाला कैंट में रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) की टीम लगातार चेकिंग कर रही है। हरियाणा कांग्रेस ने संविधान बचाओ रैली के तहत रखे सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं।

पंजाब के 5 बॉर्डर जिलों अमृतसर, गुरदासपुर, पठानकोट, फाजिल्का और फिरोजपुर में अगले आदेश तक स्कूल बंद कर दिए गए हैं। इसके साथ ही एयर स्ट्राइक के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बने करतारपुर कॉरिडोर को भी बंद किया गया है।

जाब के सीएम भगवंत मान और AAP के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने नवांशहर और जालंधर का दौरा रद्द कर दिया है। अमृतसर एयरपोर्ट की सभी 22 फ्लाइट्स रद्द कर 10 मई शाम साढ़े 5 बजे तक बंद कर दिया गया है। चंडीगढ़ एयरपोर्ट से सभी उड़ाने रोक दी गई हैं। हिमाचल प्रदेश के CM सुखविंदर सुक्खू ने भी अपने आज के दौरे कैंसिल कर दिए हैं। उन्होंने शिमला में अधिकारियों की मीटिंग बुला ली है। यहां टूरिस्ट प्लेस पर सुरक्षा बढ़ाई गई है।