अजय चौटाला दूसरे पर आरोप लगाने से पहले खुद में झांके- जेपी दलाल

44
SHARE

 भिवानी ।

वित्त मंत्री जेपी दलाल ने भाजपा की जीत और मोदी के तीसरी बार पीएम बनने का दावा किया। साथ ही गठबंधन टूटने के बाद जेजेपी द्वारा बीजेपी पर लगाए जा रहे आरोपों पर पलटवार किया। उन्होंने महेन्द्रगढ़ में स्कूल बस हादसे पर शोक प्रकट कर इसे दुखद घटना बताया। उन्होंने कहा कि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो, इसको लेकर सख़्त कार्रवाई की जा रही है।

हरियाणा में बीजेपी के ज्यादातर प्रत्याशी कांग्रेस से इम्पोर्ट करने व नवीन जिंदल द्वारा प्रचार छोड़ विदेश जाने के सवाल पर जेपी दलाल ने कहा कि बीजेपी ने सोच समझ कर प्रत्याशी उतारे हैं। साथ ही कहा कि बीजेपी में प्रत्याशी ज़्यादा महत्व नहीं रखते। लोग मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने को लेकर वोट करेंगे।

जेजेपी नेताओं के विरोध पर नैना चौटाला द्वारा बीजेपी पर ठीकरा फोड़ने और चणे के साथ घूण पीसने पर जेपी दलाल ने कहा कि बीजेपी का कोई विरोध नहीं। बीजेपी गरीब लोगों के लिए नीतियां बनाकर काम करती है। जिससे लोग भाजपा सरकार को अपनी सरकार समझते हैं। साथ ही कहा कि सोशल मीडिया पर विरोध की गलत वीडियो वायरल हो रही हैं।

जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय चौटाला द्वारा भाजपा पर सहयोगियों को सीढ़ी मानने व ऊपर चढ़ कर सीढ़ी को लात मारने के आरोप पर कहा कि दूसरे पर आरोप लगाने से पहले खुद में झांके और आकलन करें की जनता उनके बारे में क्या सोचती है। दूसरों पर आरोप लगाने से कोई फ़ायदा नहीं होता।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे ubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal