अजय चौटाला का बड़ा बयान: हरियाणा सरकार पर निशाना, बोले— सीएम का कोई असर नहीं

SHARE

भिवानी। जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय चौटाला ने मंगलवार को जिले के कई गांवों में सात दिसंबर को जींद के जुलाना कस्बे में होने वाले जेजेपी स्थापना दिवस कार्यक्रम के लिए निमंत्रण दिया। इस दौरान उन्होंने सरकार और मुख्यमंत्री पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि हरियाणा में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है। सीएम डमी हैं। सरकार तो खट्टर और खुल्लर चला रहे हैं। सीएम के हाथ में तो चपरासी तक की बदली करने का अधिकार नहीं है।

अजय चौटाला ने दावा किया कि सर छोटूराम, चरण सिंह और देवीलाल जैसे बड़े किसान नेता भी किसानों को आर्थिक आजादी नहीं दिला सके, लेकिन जो काम वे नहीं कर पाए, वह काम दुष्यंत चौटाला ने किया। अजय चौटाला ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाए और कहा कि हरियाणा में जंगल राज जैसा माहौल है। विदेश में बैठे गुंडे चुने हुए जनप्रतिनिधियों और व्यापारियों तक को धमकियां दे रहे हैं।

मनीषा मर्डर मामले पर उन्होंने कहा कि सरकार ने पहले लीपापोती की और अब सीबीआई कर रही है लेकिन लोगों को नतीजा नहीं मिल रहा। उन्होंने किसानों से जुड़े मुद्दों पर कहा कि भाजपा ने बड़े-बड़े वादे कर सरकार तो बना ली पर आज किसान को न खाद मिल रहा है और न मुआवजा। आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई बार हरियाणा आए, लेकिन हरियाणा को एक पंजी तक नहीं दी।