अभय के ‘मेरे पैर में जूत आवै’ वाले बयान पर भाई अजय चौटाला का पलटवार, बोले- मेरा 13 आंगल का जुता आवै…

SHARE

हिसार  : जेजेपी द्वारा अपने कार्यालयों और पार्टी पोस्टर पर ओम प्रकाश चौटाला की फोटो लगाए जाने के ऐलान के बाद इनेलो और जेजेपी में जुबानी जंग शुरू हो गई है। इनेलो नेता अभय चौटाला के ‘मेरे पैर में जूत आवै’ वाले बयान पर पलटवार करते हुए जेजेपी नेता अजय चौटाला ने कहा कि ऐसी अभद्र भाषा वो नहीं जानते लेकिन उनका यही कहना है कि किसी के पैर में 8 ऊंगल का जूता आता है किसी के 10 यां 12 का लेकिन मेरे पैर में 13 आंगल का जूता आता है।

अजय चौटाला अपने सिरसा निवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने बताया कि रोहतक की मीटिंग में फैसला लिया गया कि स्वर्गीय ओम प्रकाश चौटाला की फोटो हर जेजेपी कार्यालय के बैकड्राप, पोस्टर, बैनर पर लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि चुंकि स्वर्गीय ओम प्रकाश चौटाला उनके पिता हैं इसलिए उन्हें सम्मान देने के लिए ये निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि इनेलो किसी भी तरह की कानूनी राय ले सकती है। उन्होंने कहा कि जेजेपी 10 जून से 10 जुलाई तक मेंबरशिप ड्राइव चलाएगी।