फसलों पर मंडराया पाले का खतरा, कृषि वैज्ञानिकों ने बताया ऐसे बचाव करें किसान

SHARE

हरियाणा:  हरियाणा में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। आज सुबह प्रदेश में सबसे ज्यादा पाला पाया गया। पाले की वजह से गेहूं की फसल को फायदा है। यह फसल को बढ़ने से रोकता है और फुटाव करता है। अभी गेहूं की फसल में दूसरा और तीसरा पानी चल रहा है।

बताया जा रहा है कि पाला पड़ने से सरसों, आलू, मटर, मूली की फसलों में नुकसान होने की आशंका है। पिछले तीन दिन से लगातार हल्का पाला पड़ रहा था। कृषि वैज्ञानिकों का कहना है कि किसान सरसों व अन्य फसलों को पाले से बचाने के लिए हल्की सिंचाई करें। जिन किसानों ने गर्मी की सब्जी तैयार की है वह अपनी फसल को या कपड़ा बांधकर ढक कर रखें। फसल के पास में धुआं करें। ताकि किसान को किसी तरह का नुकसान ना हो। गेहूं की फसल के लिए पाला फायदेमंद है।