रोहतक : रोहतक ज़िले में लगातार हो रही बारिश से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। जलभराव और बाढ़ जैसे खतरे को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग ने बड़ा कदम उठाते हुए जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को अगले आदेश तक बंद रखने के निर्देश जारी कर दिए हैं। साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं, पुलिस और अग्निशमन विभाग को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है ताकि आपात स्थिति में तुरंत मदद पहुंचाई जा सके।
बारिश के चलते कलानौर मंडल सहित कई गांवों में पानी भर गया है। जिले से गुजरने वाली प्रमुख ड्रेनों का जलस्तर भी बढ़ने लगा है, जिसे देखते हुए प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है। जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि किसी भी समस्या की स्थिति में कंट्रोल रूम से संपर्क करें।
48 घंटों के लिए ऑरेंज अलर्ट
जिला उपायुक्त सचिन गुप्ता हालात पर स्वयं नज़र बनाए हुए हैं। वह लगातार गांवों का दौरा कर रहे हैं और बाढ़ नियंत्रण से जुड़े अधिकारियों के साथ मिलकर ड्रेनों की जांच कर रहे हैं। उपायुक्त ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया है कि किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। फिलहाल लगभग 300 पंप सेट लगाकर जलभराव को निकालने का कार्य जारी है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।