झज्जर : प्रदेश में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश और जलभराव की स्थिति को देखते हुए झज्जर जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। जिला मजिस्ट्रेट सह-अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, स्वप्निल रविंद्र पाटिल (आईएएस) ने आदेश जारी करते हुए बताया कि सभी सरकारी, सहायता प्राप्त व निजी स्कूलों तथा आंगनवाड़ी केंद्रों को 6 सितम्बर 2025 तक बंद रखा जाएगा। हालांकि, यह आदेश स्कूलों के ड्यूटी/शिक्षण स्टाफ पर लागू नहीं होगा।
आदेश के अनुसार, जिला शिक्षा अधिकारी एवं प्राथमिक शिक्षा अधिकारी को इसके कड़ाई से पालन की जिम्मेदारी दी गई है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक और भारी से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील की है।