रेवाड़ी : हरियाणा के रेवाड़ी जिले में मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है। आरोप है कि एक प्रवासी मजदूर ने 10 महीने की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। घटना सामने आने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बच्ची को रेवाड़ी के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों की टीम उसका इलाज कर रही है।
मासूम की हालत को देखते हुए उसे उच्च चिकित्सा केंद्र रेफर करने की तैयारी की जा रही है। पुलिस ने मामले में आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच आगे बढ़ाई जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह बेहद गंभीर मामला है और इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं बरती जाएगी। पीड़ित बच्ची के पिता ने प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाते हुए पीड़ित बच्ची के पिता ने आरोपी को फांसी देने की मांग की है।

















