राजस्थान शिक्षा विभाग की ओर से कुंभलगढ़ स्थित ‘द कुंभा रेजीडेंसी’ में शिक्षा पर दो दिवसीय चिंतन बैठक “थिंक टैंक” का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश के जाने माने शिक्षाविद, विशेषज्ञ और उच्च अधिकारी शामिल रहे. दिल्ली अक्षरधाम से विद्वान संत पूज्य डॉ ज्ञानानंद स्वामी इस बैठक में अतिथि वक्ता के रूप में सम्मिलित हुए.
शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार, कौशल और रोजगार के लिए शिक्षा के योगदान और नए आयाम, आज के आधुनिक युग में तकनीक और नए विचार, इन सभी मुद्दों को केंद्र में रखते हुए कार्यक्रम को अलग-अलग सत्रों में आयोजित किया गया.