अंबाला: अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन की पार्किंग में वाहन खड़ा करना महंगा हो गया है। इसके कारण लोगों में रोष बढ़ गया है। पार्किंग में वाहन खड़े करने आए लोगों का कहना है कि अंबाला शहर की पार्किंग में 2 पहिया वाहन खड़ा करते है तो वहां पर 24 घंटे की बीस रुपए है और यहां मैने कल अपनी मोटरसाइकिल खड़ी की थी और अभी 24 घंटे भी नहीं हुए 40 रुपये देने पड़ रहे हैं जो बहुत ज्यादा है। लोगों ने बड़े हुए रेट को बहुत ज्यादा बताया। लोगों का कहना है कि ठेकेदार ने पार्किंग के रेट डबल कर दिए है जो कि सरासर गलत है।
20 प्रतिशत रेट में बढ़ोतरी हुईः ठेकेदार
इस बारे में ठेकेदार से बात की तो उनका कहना था कि 20 प्रतिशत रेट में बढ़ोतरी हुई है जो पहले 24 घंटे तक के 20 रुपये थे अब 25 रुपये हो गए हैं और 24 घंटे के बाद 40 रुपये हो गए है। कुछ भी कहो एक और महंगाई की मार लोगों की जेब को ढीली करने में लग पड़ी है।