अंबाला : टिकट काउंटर पर यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए अंबाला रेल मंडल ने नया कदम उठाया है। अंबाला मंडल के अंतर्गत आने वाले सभी स्टेशनों पर एटीवीएम मशीनें लगाई है। इनमें से अंबाला कैंट स्टेशन पर भी चार मशीन लगी है, जिससे अब यात्रियों को काफी फायदा मिलेगा और उन्हें टिकट लेने के लिए लाइनों में नहीं खड़ा होना पड़ेगा।
अंबाला रेल मंडल ने अपने अंतर्गत आने वाले सभी स्टेशन पर 46 एटीवीएम मशीनें लगाने का काम किया है। इस कार्य के प्राथमिक चरण में अंबाला रेल मंडल के अधीन 29 स्टेशन पर यह 46 मशीनें लगी है। इन मशीनों पर टिकट उपलब्ध करवाने के लिए रेल कर्मचारियों की तैनाती भी की जाएगी, ताकि स्टेशन पर आने वाले अनारक्षित टिकट यात्रियों को सुविधा मिल सके और उन्हें लंबी लाइनों में ना लगना पड़े। इस बारे में जानकारी देते हुए अंबाला रेल मंडल के सीनियर डीसीएम ने बताया कि अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर चार मशीनें लगाई गई है। इससे यात्रियों को सुविधा भी मिलेगी और जो यात्री टिकट लेने के लिए लाइनों में खड़े रहते थे। अब उन्हें लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा। वह चाहे तो इसका इस्तेमाल खुद भी आसानी से कर सकते हैं।

















