फाइनल में पहुंचे अमित पंघाल, अब 7 मुक्केबाज पेश करेंगे चुनौती

206
SHARE

खेल। वर्ल्ड चैंपियनशिप (World Championship) के मुकाबले खेले जा रहे हैं। इसी बीच रजत पदक विजेता अमित पंघाल (Amit Panghal) समेत तीन भारतीय मुक्केबाजों ने थाईलैंड ओपन (Thailand Open) के फाइनल में एंट्री कर ली है। महिलाओं के वर्ग में अनंता प्रहलाद 54 भारवर्ग जबकि पुरुषों में सुमित 75 भारवर्ग और अमित पंघाल 52 भारवर्ग ने इस टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में शानदार एंट्री मारी है।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal