साउथ दिल्ली के बसंत कुंज में गुरुवार दोपहर को एक बच्चा सीवर में गिर गया था. जब पीसीआर को इसकी सूचना मिली तो तुरंत पुलिस की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और बच्चे को खोजने का काम शुरू किया गया. पुलिस के साथ ही बच्चे के रेस्क्यू के लिए दमकल, डीडीएमए और एमसीडी की टीम भी मौके पर पहुंची. इसके अलावा गोताखोरों को भी बुलाया गया. सभी बच्चे की तलाश में जुट गए. घंटों बाद भी बच्चे का कुछ पता नहीं चला सका. जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से बच्चे की शिनाख्त करने की कोशिश की. आखिरकार बच्चे के घर तक पुलिस जा पहुंची और जो देखा उससे सबके होश उड़ गए.
स्कूल टीचर ने की बच्चे की पहचान
जब घंटों तक मेहनत करने के बाद भी बच्चे का कोई पता नहीं चल सका तो पुलिस ने और जानकारी जुटाने की कोशिश की. एक दूसरी सीसीटीवी में दो बच्चे वहां से जाते हुए भी दिखाई दे रहे थे. पुलिस ने सीसीटीवी रिकॉर्डिंग के आधार पर बच्चे की तलाश करना शुरू किया. स्थानीय थानों और अन्य जगहों पर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी. आज बच्चे की पहचान एमसीडी स्कूल राजौकड़ी की एक टीचर ने की. टीचर ने बताया कि यह बच्चा 7 साल का है और शेरा कॉलोनी राजौकड़ी में रहता है. बच्चा उन्ही के स्कूल में पढ़ता है और 3rd स्टैंडर्ड का छात्र है.
दूसरी ओर से खुला मिला नाला
पुलिस जब बच्चे की तलाश में जुटी थी तो उन्हें पता चला कि नाला करीब 20 फीट दूरी पर खुला है. हालांकि पुलिस ने तलाश जारी रखी. जब टीचर ने बच्चे की पहचान की तो पुलिस फौरन बच्चे के घर पर पहुंची. जहां पर बच्चा खेल रहा था. पुलिस ने जब बच्चे से पूरी घटना के बारे में पूछा तो बच्चे ने बड़ी ही मासूमियत के साथ बताया कि वह बारिश के दौरान नहाने के लिए दोस्त के साथ बाहर गया था. बारिश के दौरान पानी भरा था ऐसे में उसे नाले का मुंह नजर नहीं आया और वह उसमें गिर गया. हालांकि थोड़ी दूरी पर नाले का मुंह खुला था जहां से वह बाहर निकल आया और सुरक्षित घर लौट गया. बच्चे के इस खुलासे के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली.