टोहाना : सोशल मीडिया पर अशोक हुड्डा के नाम से फेसबुक पेज पर सीएम नायब सैनी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के मामला सामने आया है। इस पर सैनी समाज जिलाध्यक्ष जयभगवान सैनी ने शहर थाने में पहुंचकर शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है।
पत्रकारों से बातचीत में जयभगवान सैनी और बलदेव सैनी ने बताया कि करीबन 1-2 दिन पहले किसी नाम पता नामालूम अज्ञात व्यक्तियों ने अशोक हुड्डा के नाम से फेसबुक आईडी बनाकर सोशल मीडिया पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के बारे में अभद्र टिप्पणी करने व हथियार हवा में लहरा कर शंति भंग करने का प्रयास, हथियार चलाने की वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल की है। उसने बताया कि आरोपी ने सीएम के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग किया है।
उन्होंने आरोपीयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है और प्रार्थीगण को न्याय दिलवाने की अपील की है।