गैर-शिक्षक कर्मचारियों का गुस्सा, चुनाव टालने पर कार्यकारिणी को अल्टीमेटम

SHARE

हिसार: लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (LUVAS) के गैर-शिक्षक कर्मचारी संघ में आंतरिक कलह और असंतोष गहरा गया है। वर्तमान कार्यकारिणी द्वारा समय पर चुनाव न करवाने की मंशा को लेकर कर्मचारियों ने कड़ा रुख अपनाते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है।

गैर-शिक्षक कर्मचारी संघ के कार्यालय के बाहर दोपहर के समय आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में भारी संख्या में कर्मचारी एकजुट हुए। इस बैठक की अध्यक्षता संयुक्त सचिव श्री सोमबीर शर्मा ने की। कर्मचारियों ने वर्तमान प्रधान दयानंद सोनी और उनकी कार्यकारिणी की नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

बैठकम के दौरान कर्मचारियों ने चुनाव में हो रही देरी पर कई गंभीर आरोप लगाए है। उन्होंने कहा कि द्विवार्षिक चुनाव की परंपरा के अनुसार, दिसंबर 2023 में हुए पिछले चुनाव के बाद अब दिसंबर 2025 में चुनाव संपन्न हो जाने चाहिए थे। आरोप है कि प्रधान और उनके करीबी जानबूझकर इसमें देरी कर रहे हैं। चुनाव के लिए अनिवार्य ‘आम सभा’ (General Body Meeting) अभी तक नहीं बुलाई गई है और न ही सदस्यता अभियान को पूरा किया गया है। कर्मचारियों का मानना है कि पिछले दो वर्षों में कार्यकारिणी ने कोई संतोषजनक कार्य नहीं किया है और वे अपने किसी खास साथी को प्रधान बनाने के लिए समय बढ़ा रहे हैं।

पूर्व कार्यकारिणी ने संभाला मोर्चा
पूर्व प्रधान श्री तरुण तनेजा ने बैठक में स्पष्ट किया कि यदि वर्तमान नेतृत्व अपनी जिम्मेदारियों से भाग रहा है, तो कर्मचारी चुप नहीं बैठेंगे। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि “यदि कार्यकारिणी एक सप्ताह के भीतर सदस्यता अभियान पूरा कर आम सभा नहीं बुलाती, तो संविधान की शक्तियों का प्रयोग करते हुए पूर्व प्रधान की अध्यक्षता में स्वयं आम सभा आयोजित की जाएगी और चुनाव की रूपरेखा तय होगी।”

इस विरोध प्रदर्शन में सोमबीर शर्मा और तरुण तनेजा के साथ पूर्व उप प्रधान दारा सिंह, पूर्व सचिव नीरू बाला, कृषि निरीक्षक प्रभु दयाल, विक्रम जाखड़, मनदीप सैनी, अरविंदर वत्स, और संदीप कुमार सहित सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित रहे।