नूंह : पुन्हाना में गुस्साए लोगों ने थाना प्रभारी और एएसआई का पुतला बनाकर बाजारों में जुलूस निकाला और थाना चौक पर पुतला दहन किया। इस दौरान पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई। बीते दिन कांवड़ यात्रा के दौरान एक युवक द्वारा कांवड़ियों को अपमानित करते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग कर बनाया गया वीडियो सोषल मीडिया पर वायरल होने से शहर में गहरा रोष फैल गया।
धार्मिक और सामाजिक संगठनों के लोगों ने रविवार को इसकी शिकायत शहर थाना पुलिस को दी थी। सोमवार देर शाम तक कोई कार्रवाई नहीं होने पर मौजिज लोगों का प्रतिनिधिमंडल थाने पहुंचा। यहां थाना प्रभारी संजीव कुमार और एएसआई नवनीत द्वारा 14 दिन तक जांच करने की बात कहे जाने पर लोग भड़क उठे। गुस्साए लोगों ने थाना प्रभारी और एएसआइ का पुतला बनाकर बाजारों में जुलूस निकाला और थाना चैक पर पुतला दहन किया। समाजसेवी धर्मवीर सैनी ने कहा कि सोशल मीडिया पर कांवड़ियों के प्रति अपमानजनक और अभद्र भाषा का प्रयोग करना हिंदू समाज की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया गया है। उसके बावजूद पुलिस प्रशासन कोई कार्रवाई करने के बजाय मामले को टालमटोल करने में लगी हुई जो बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं होगा।
कांवड़ संघ और सामाजिक संगठनों के सदस्यों ने चेतावनी दी है कि यदि आरोपी पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और उग्र रूप लेगा। डीएसपी जितेंद्र राणा ने कहा कि किसी भी सूरत में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली गतिविधियों को बढ़ने नहीं दिया जाएगा। इस तरह की घटनाओं को बढ़ावा देने वाले आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।