अनिल विज ने अधिकारियों से की बैठक, डीआरएम रहे अनुपस्थित, नाराज होकर बोली ये बात

0
SHARE

अंबाला (अमन कपूर) : हरियाणा के ऊर्जा परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने आज अंबाला छावनी में अधिकारियों से बैठक की। इस दौरान वह शहर में हो रहे धीमे विकास कार्यों पर बैठक ले रहे थे। इस बैठक में डीआरएम रेलवे नहीं पहुंचे, जिससे पर अनिल विज ने नाराजगी जताई और बोले कि क्या डीआरएम को बैठक में आने में शर्म आती है।

दरअसल, अंबाला छावनी अनिल विज का विधानसभा क्षेत्र है। क्षेत्र में विकास कार्यों की धीमी गति को लेकर मंत्री नाराज थे और शनिवार को सत्रह विभागों के अधिकारियों की बैठक बुलाई गई थी। बैठक दोपहर 12 बजे अंबाला छावनी के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में बुलाई गई थी और सभी अधिकारियों को होमवर्क करके आने को कहा गया था।

अंबाला छावनी नगर परिषद के कई काम अधर में लटके 

डीसी ने विभागों के अधिकारियों को बैठक की जानकारी लिखित में दी थी। खास तौर पर अंबाला छावनी नगर परिषद के कई काम अधर में लटके हुए हैं, जिससे जनता को परेशानी हो रही है। इन कामों में सबसे अहम अंबाला छावनी का कबाड़ी बाजार पुलिया है, जिसका बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन की तरफ संपर्क टूट गया है।

12 मई 2023 को अफसरों की मीटिंग भी हुई थी

12 मई 2023 को मनोहर सरकार के कार्यकाल में गृह मंत्री रहे अनिल विज ने अंबाला कैंट के सर्किट हाउस में सभी जिला अफसरों की मीटिंग भी ली थी। इस दौरान अफसरों से 127 विकास कार्यों को लेकर जवाब मांगे गए थे। ये वो काम थे, जो ज्यादातर नगर परिषद से जुड़े थे, जबकि कुछ दूसरे विभागों से जुड़े थे।