करंट से मरने वालों को लेकर अनिल विज का बड़ा ऐलान, बोले- मुआवजा मिलेगा, हिसार में हुई थई 3 लोगों की मौत

SHARE

हरियाणा के हिसार में बीते दिन बारिश के दौरान 3 युवकों की करंट लगने से मौत हो गई थी। इस मामले पर ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने गहरा दुख जताया है। साथ विज ने मुआवजा देने के आदेश जारी किए हैं। इसके साथ ही मंत्री ने एक जेई को निलंबित भी कर दिया है और अन्य पर भी जांच उपरांत उचित कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।

इस पर अनिल विज ने कहा है कि इस दुर्घटना में जान जाने वालों के परिवारों की उन्होंने उचित मुआवजा देने के आदेश जारी कर दिए हैं। विज ने बताया कि निदेशक संचालन और निदेशक परियोजनाओं की एक समिति जांच कर रही है। आज जांच पूरी होने के बाद विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी। क्षेत्र के जेई को निलंबित कर दिया गया है।

बता दें कि हिसार में मिर्जापुर रोड स्थित दर्शन अकादमी स्कूल के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया। 33 केवी सब-स्टेशन, सेक्टर 1 और 4, हिसार से निकलने वाले 11 केवी एमजी क्लब फीडर के टूटे हुए कंडक्टर के संपर्क में आने से चाचा-भतीजे समेत तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे की वजह टूटे हुए कंडक्टर को बताया जा रहा है, जो जमीन पर गिर गया था और संपर्क में आते ही जानलेवा साबित हुआ।