अंबाला: पहलगाम हमले के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर कर भारत ने आतंकियों को शेल्टर देने वाले पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। इस पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने प्रतिक्रिया दी। विज ने कहा कि हमारी सरकार ने पहले दिन से कह दिया था। इस कायरतापूर्ण का जवाब देंगे वो दे दिया है। इस बार इन्हें ऐसा ठोक देंगे ये दोबारा हरकत नहीं करेंगे।
विज ने कहा कि हमें एटमी बम की धमकी मत देना। बम हमारे पास भी है हमने वो कंचे खेलने के लिए नहीं रखें हैं। हम पाकिस्तान के बाप हैं। उन्होंने कहा पाकिस्तान में कोई दमखम नहीं है ये खाली ढिंढोरची है।